इस बात से तो सब वाकिफ़ हैं
है ऑरेंज स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. पर हम में से बहुत लोग ऑरेंज के छिलके को
फेंक देते हैं. कॉस्मेटिक उपयोग के लिए आपको ऑरेंज के छिलके को बचा के रखना चाहिए.
नारंगी छील में फल के मुकाबले अधिक विटामिन, खनिज
और पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को अत्यधिक लाभ पहुंचाते है.
आप विभिन्न प्रकार की त्वचा
समस्याओं जैसे कि मुँहासे, ऑयली
त्वचा, ब्लैकहैड्स, दाग, असमान
त्वचा टोन आदि के इलाज के लिए नारंगी छील का उपयोग कर सकते हैं.
इसमें मौजूद विटामिन सी
त्वचा की फ्री रेडिकल डैमेज से सुरक्षा करता है. इसके इस्तेमाल से एक्ने नहीं होते
और चेहरा भी ग्लो करता है.
पोटैशियम त्वचा को
हाइड्रेटेड रखता है और चेहरे की नमी बरक़रार रहती है.
मैग्नीशियम त्वचा में
ऑक्सीडेशन से होने वाले तनाव को रोकता है और त्वचा को युवा और चमकदार बनाए रखता
है.
कैल्शियम मर्त कोशिकाओं को
नवीनीकृत करने में मदद करता है और डीएनए क्षति को रोकता है. यह रूखी, फ्लेकी स्किन को ठीक करता है.
अपने सौंदर्य को निखारने के
लिए नारंगी छील का उपयोग पाउडर के रूप में करें.
ऑरेंज पील पाउडर को बहुत
आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है.
ऑरेंज पील पाउडर बनाने का
तरीक़ा
⇨ ऑरेंज पील पाउडर बनाने
के लिए कुछ ऑरेंज के छिलकों को किसी खुली जगह पर फैला कर रख दें.
⇨ इन छिलकों को ऐसी जगह पर रखें जहाँ धूप ज़्यादा
आती हो.
⇨ कुछ दिनों बाद जब यह पूरी तरह सूख जाएँ तो
इन्हें ब्लेंडर में अच्छी तरह पीस लें.
⇨ जब फाइन पाउडर बन जाये तो एयर टाइट जार में
स्टोर कर लें.
ऑरेंज पील के फायदे.
एक प्राकृतिक cleanser के
रूप में काम करता है
ऑरेंज छील पाउडर त्वचा को प्रभावी रूप से क्लीन कर सकता है. 2 स्पून ऑरेंज पील
पाउडर में पानी मिला कर थिक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएँ और 20 मिनट
बाद गुनगुने पानी से धो लें. इसका इस्तेमाल करने से पोर्स अन्दर तक क्लीन हो जाते
हैं और ब्लैकहैड, वाइटहेड्स, पिम्पल और एक्ने जैसी समस्याओं से छुटकारा
मिलता है.
त्वचा के दाग मिटाता है.
2 चम्मच ऑरेंज पाउडर में 1
चम्मच शहद और 1 चम्मच दही मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएँ और जब यह सूख
जाये तो पानी से धो लें. इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे ठीक हो जाते
हैं.
क्लियर स्किन
2 चम्मच ऑरेंज पाउडर को 1 चम्मच ओटमील और 1
चम्मच बेकिंग सोडा में मिक्स करें. इसमें थोड़ा पानी मिला कर पेस्ट बना लें. इसे
चेहरे पर लगाएँ और 20 मिनट बाद पानी से धो लें. यह
मास्क चेहरे को गहराई से साफ़ करता है और पोरस में छिपी हुई गंदगी और तेल को क्लीन
करता है.
अस्टरिन्जेंट
ऑरेंज पाउडर स्किन पर
अस्टरिन्जेंट की तरह काम करता है. 2 चम्मच ऑरेंज पाउडर में 1 चम्मच ढूध और 1 चम्मच
नारियल तेल मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगा रहने दें फिर पानी से धो
लें.
चेहरे के स्पॉट्स
1 चम्मच बेसन
1 चम्मच बेसन
आधा चम्मच हल्दी
2 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर
1 चम्मच दही
1 चम्मच मिल्क
1 चम्मच रोज़ वाटर
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच नारियल तेल
इन सब को मिला कर फाइन
पेस्ट बना लें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएँ. जब यह ड्राई हो जाये तो पानी से धो
लें. इसे लगातार 2 महीने हफ्ते में 3 बार करने से चेहरे पर हर तरह के दाग-धब्बे और
स्पॉट्स ख़तम हो जाते हैं.
हेल्दी स्किन
हेल्दी स्किन के लिए 100
ग्राम ऑरेंज पील पाउडर में 100 ग्राम बाजरे का आटा, 10
ग्राम हल्दी थोड़ा सा नींबू का रस और पानी मिला कर पेस्ट बना लें. अब इस मास्क को
अपने चेहरे पर कगएं और 25 मिनट बाद धो लें.
ऑरेंज पील पाउडर के फायदे ... Benefits of orange peel Powder..
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
August 29, 2017
Rating:
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
August 29, 2017
Rating:

No comments: