जिस तरह एक पेंटर कैनवास पर ब्रश से एक ख़ूबसूरत पेंटिंग बनाता है उसी तरह अलग अलग मेकअप ब्रश की मदद से आप भी अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं. मेकअप करने के लिए अलग-अलग डिज़ाइन के ब्रश होते हैं. इनका इस्तेमाल कर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की तरह मेकअप किया जा सकता हैं.
आई शैडो ब्रश:
यह ब्रश फ्लैट और ऊपर से ओवल होता है. आई शैडो को एकसार लगाने के लिए यह ब्रश बहुत काम आता है. इसके ब्रिसल्स मज़बूत होने चाहिए तभी आई शैडो अच्छे से लगा पाएंगे.
आई लाइनर ब्रश:
इस ब्रश का हैंडल लम्बा होता है और इसका शेबल गोल और पतला होता है. आउट लाइन बनाने के लिए इस ब्रश का इस्तेमाल करते हैं और इसे लाइन खींचने में आसानी होती है. लाइन सीधी और साफ़ बने तब ही अच्छी दिखती है.
आईब्रो ब्रश:
यह ब्रश फ्लैट और आगे से पतला होता है. इसके ब्रिसल्स सख्त होते हैं जिसे आईब्रो को कोम्ब कर सकते हैं.
ब्लशर ब्रश:
इस ब्रश का इस्तेमाल ब्लशर लगाने के लिए होता है. इसका आकर बड़ा होता है और यह बहुत ही थिक और गोल होता है. ब्लशर ब्रश से ब्लशर को आसानी से ब्लेंड कर सकते हैं.
लिपस्टिक ब्रश:
यह ब्रश आगे से नुकीला और फ्लैट होता है. इसके इस्तेमाल से लिपस्टिक बहुत सही तरह से होंठों पर लगायी जा सकती है और बहार की ओर फैलती नहीं. सबसे पहले आउट लाइन लगाएँ और फिर अन्दर की तरफ फिल करें.
फेन ब्रश:
यह हैण्ड फेन के आकार में होता है और इसका इस्तेमाल मेकअप के बाद चेहरे पर लगे अतिरिक्त पाउडर को हटाने के लिए किया जाता है.
सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से धो कर मॉइस्चराइज़ करें. फाउंडेशन आपकी स्किन पर हर बार अच्छा दिखे इसके लिए चेहरे को हर रोज़ टोन और मॉइस्चराइज़ करना ज़रूरी है.
फाउंडेशन ब्रश:
यह ब्रश स्किन पर फाउंडेशन लगाने या बेस बनाने में काम आता है. इससे बेस बहुत स्मूथ बनता है. यह ब्रश घना और स्टेबल होता है. जब भी ब्रश से फाउंडेशन लगाएं तो ब्रश को गोल घुमा कर फाउंडेशन अच्छे से स्किन में मर्ज करें.
फ्लालेस मेकअप के लिए अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन चुनना जितना ज़रूरी है उतना ही ज़रूरी है स्किन को पहले मेकअप के लिए तैयार करना. फाउंडेशन लगाने से पहले अगर स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज़ किया जाये तो मेकअप को ब्लेंड करना आसान हो जाता है. आमतौर पर हमारे चहरे का बाहरी हिस्सा गहरे रंग का और बीच का हिस्सा हलके रंग का होता है इसे ध्यान में रखते हुए इन दोनों के बीच के रंग का चुनाव करें.
फाउंडेशन का सही शैड चुनने में हमेशा परेशानी होती है. अगर गलत शैड स्किन पर इस्तेमाल किया जाये तो यह बहुत ख़राब दिखता है. सही फाउंडेशन चुनने से पहले इन बातों पर ध्यान दें.
स्किन टाइप
अपनी स्किन टाइप के अनुसार फाउंडेशन का चुनाव करें.
ऑयली स्किन:
तैलीय त्वचा के लिए वाटर बेस्ड फाउंडेशन, मिनरल फाउंडेशन या पाउडर फाउंडेशन अच्छा रहता है. पाउडर फाउंडेशन लगाना बहुत आसान है और अगर आपके पास वक़्त की कमी हो तो आप इस फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तैलीय त्वचा के लिए वाटर बेस्ड फाउंडेशन, मिनरल फाउंडेशन या पाउडर फाउंडेशन अच्छा रहता है. पाउडर फाउंडेशन लगाना बहुत आसान है और अगर आपके पास वक़्त की कमी हो तो आप इस फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ड्राई स्किन:
रूखी त्वचा पर लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन लगाना चाहिए. लिक्विड फाउंडेशन नेचुरल लुक के लिए अच्छा होता है. क्रीम फाउंडेशन स्टिक या कॉम्पैक्ट के रूप में मिलता है और यह स्किन के दाग- धब्बों को कवर करने के लिए बेस्ट है. रूखी त्वचा पर फाउंडेशन लगाने से पहले मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें और मॉइस्चराइजर लगाने के 5-10 मिनट बाद ही फाउंडेशन लगाएँ.
रूखी त्वचा पर लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन लगाना चाहिए. लिक्विड फाउंडेशन नेचुरल लुक के लिए अच्छा होता है. क्रीम फाउंडेशन स्टिक या कॉम्पैक्ट के रूप में मिलता है और यह स्किन के दाग- धब्बों को कवर करने के लिए बेस्ट है. रूखी त्वचा पर फाउंडेशन लगाने से पहले मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें और मॉइस्चराइजर लगाने के 5-10 मिनट बाद ही फाउंडेशन लगाएँ.
स्किन टोन पहचाने.
• फाउंडेशन अपनी स्किन टोन के अनुसार ही खरीदें. अगर आपकी स्किन गोरी हैं तो फाउंडेशन से उसे टेन लुक न दें और अगर आपका रंग सांवला है तो बहुत सफ़ेद फाउंडेशन न चुनें. अपनी कुदरती स्किन टोन से मेल खाता हुआ फाउंडेशन ही चुनें.
• फाउंडेशन को अपनी ठुड्डी के पास लगा कर चेक करें और वही शैड चुनें जो आपकी स्किन में अच्छे से ब्लेंड हो. आप शैड चुनते समय अपनी सहेली या बहन की राय ले सकते हैं.
स्किन अंडरटोन
फाउंडेशन का सही चुनाव स्किन अंडरटोन पर निर्भर करता है.
कूल अंडरटोन
अगर आपकी कलाई की नसों का रंग नीला या पर्पल दिखाई दे तो आपकी स्किन कूल अंडरटोन वाली है. इस स्किन टोन पर गुलाबी या लाल अंडरटोन वाले फाउंडेशन अच्छे रहते हैं.
वार्म अंडरटोन
अगर कलाई की नसों का रंग हरा है तो आपकी स्किन वार्म अंडरटोन वाली है.
इस तरह की स्किन पर गुलाबी या बहुत सफ़ेद शैड के फाउंडेशन अच्छे नहीं लगते. इस स्किन टोन के लिए पीले अंडरटोन वाले फाउंडेशन का चुनाव करें.
फाउंडेशन कैसे लगाएँ.
सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से धो कर मॉइस्चराइज़ करें. फाउंडेशन आपकी स्किन पर हर बार अच्छा दिखे इसके लिए चेहरे को हर रोज़ टोन और मॉइस्चराइज़ करना ज़रूरी है.
फाउंडेशन को लगाते समय मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें. ब्रश को गोल-गोल घुमाते हुए नीचे की ओर फाउंडेशन लगाएं. फाउंडेशन को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से ब्लेंड करें ताकि यह एक समान नज़र आए. अगर चेहरे पर ज़्यादा और गर्दन पर कम फाउंडेशन लगाएंगे तो यह ख़राब दिखता है. फाउंडेशन कभी भी बहुत ज़्यादा या बहुत कम न लगाएँ.
अब थोड़ा सा लूस पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर ब्रश से लगाएँ. इसे लगाने से मेकअप ज़्यादा देर तक सेट रहता है.
घर पर मेकअप ब्रश कैसे साफ़ करें.
हमारे लिए जितना ज़रूरी मेकअप ब्रश हैं उतना ही ज़रूरी है उसे साफ़ रखना. मार्केट में कई तरह के मेकअप ब्रश हैं जिसकी मदद से हम सही ढंग से मेकअप कर सकते हैं.
हम अक्सर मेकअप ब्रश साफ़ करना भूल जाते हैं. मेकअप ब्रश पर धूल-मिट्टी जम जाती जो स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकती है. ज़रा सोचिये जब गंदे ब्रश से मेकअप किया जाता है तो यह सब आपकी स्किन के अन्दर जाता है जिसे कील-मुंहासे और बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकती है. मेकअप ब्रश की सफाई से न केवल आपकी स्किन स्वस्थ रहेगी बल्कि आपके महंगे मेकअप ब्रश भी काफी समय तक चलेंगे.
आप घर पर आसानी से मेकअप ब्रश की सफाई कर सकते हैं.
इसके लिए आपको चाहिए थोड़ा सा गुनगुना पानी और बेबी शैम्पू.
1. गंदे ब्रश पर गुनगुना पानी डालें ध्यान रहे जब पानी डालें तो ब्रश निचे की तरफ रखें ताकि उसमें सीधा पानी न जाये. सीधा पानी ब्रश में जाने से उसकी गोंद कमज़ोर हो सकती है.
2. थोड़ा सा बेबी शैम्पू हाथ में लें और ब्रश को हलके हाथ से गोल-गोल घुमा कर झाग बनाएँ.
3. फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें. ब्रश के बालों को हलके हाथ से दबा कर पानी निचोड़ ले. अगर ब्रश पूरी तरह से साफ़ नहीं हुआ तो एक बार फिर इस प्रक्रिया को दोहराएँ.
4. अब इसे सूखने के लिए किसी तौलिये पर रख दें.
How to Clean Makeup brushes at home...तरह तरह के मेकअप ब्रश .... घर पर मेकअप ब्रश कैसे साफ़ करें.
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
August 29, 2017
Rating:
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
August 29, 2017
Rating:


No comments: