कॉफी फेस पैक
कॉफी का स्वाद तो
आपने चखा ही होगा पर जब आप यह जानेंगे की यह आपकी स्किन के लिए कितना इफेक्टिव है
तो आप कॉफी फेस पैक का इस्तेमाल करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. कॉफी को लगाने से
स्किन में एक नयी चमक आती ही और स्किन कोमल और फ्रेश हो जाती है.
कॉफी के फ़ायदे
कॉफी एक
एंटी-ऑक्सीडेंट है जो स्किन को जवान और ख़ूबसूरत बनाए रखता है. यह त्वचा की झुरियां
आने से रोकता है और बंद स्किन पोर्स को भी खोलता है.
कॉफी से आँखों की
सूजन कम होती है. आँखों के नीचे काले घेरे घटने के लिए और बदती उमर के साथ आखों के
नीचे आई लकीरें को कम करने के लिए कॉफी बहुत फायदेमंद है. इसके लिए आप कॉफी पाउडर
को पानी में उबाल लें अब इसे आइस ट्रे में रखकर फ्रीज़ कर लें. इस कॉफी क्यूब को
अपनी आँखों पर मलने से आँखों की सूजन कम होती है और आँखों की थकान भी दूर हो जाती
है.
कॉफी एक बहुत अच्छा
स्क्रब है जो रूखी स्किन को मुलायम और कोमल बनता है और इसके इस्तेमाल से
सेल्युलाईट को भी कम किया जा सकता है. यह स्किन की नमी बनाए रखता है और यह एक बहुत
अच्छा मॉइस्चराइजर हैं.
1. कॉफी कोकोनट फेस
पैक
इसके लिए आपको चाहिए
1 चम्मच कॉफी पाउडर
थोड़ा सा नारियल तेल
कैसे इस्तेमाल करें:
कॉफी पाउडर में
नारियल का तेल मिलाए. इसे चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर पानी
से धो लें. यह फेस पैक रक्त संचार बड़ा कर आपकी स्किन को टोन करता है और इसके
इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेटेड और कसी हुई रहती है.
2. कॉफी और कोको फेस
पैक
इसके लिए आपको चाहिए
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच कोको पाउडर
2 चम्मच शहद
कैसे इस्तेमाल करें:
कॉफी पाउडर,कोको
पाउडर और शहद को मिलकर पेस्ट बना लें. अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 20
मिनट रहने दें और फिर पानी से धो लें. कॉफी और कोको में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं
और शहद आपकी स्किन को मॉइस्चराइज़ करके थकी और बुझी-बुझी त्वचा में नयी जान डालता
है.
3. कॉफी और मिल्क फेस
पैक
इसके लिए आपको चाहिए
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच शहद
1/2 चम्मच नींबू का रस
1 बड़ा चम्मच मिल्क
पाउडर
1 चम्मच कोको पाउडर
कैसे इस्तेमाल करें:
कॉफी पाउडर, कोको
पाउडर और मिल्क पाउडर में शहद डालकर अच्छे से मिलाएं अब नींबू का रस डाल कर पेस्ट
बना लें. इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएँ और 20 मिनट के बाद पानी से धो लें. इस पैक
के इस्तेमाल से आपकी त्वचा जवान और खिली-खिली बनी रहेगी और यह पैक हर तरह की स्किन
के लिए भी बहुत अच्छा है. खासतौर पर ऑयली स्किन वाले इसका ज़रूर इस्तेमाल करें.
4 कॉफी ओटमील फेस पैक
इसके लिए आपको चाहिए
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच ओटमील
1 छोटा चम्मच शहद
थोड़ा सा दही
कैसे इस्तेमाल करें:
कॉफी पाउडर और ओटमील
में शहद और दही मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएँ. 20
मिनट रखने के बाद चेहरा को पानी से धो लें. यह फेस पैक एक बहुत अच्छा स्क्रब भी है
जो त्वचा की गंदगी हटाकर मृत कोशिकाएं दूर करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट
होती है और यह आपको कई तरह की स्किन प्रोब्लेम्स से भी दूर रखते हुए आपकी स्किन का
कुदरती निखर बनाए रखता है.
एलोवेरा एक चमत्कारी पौधा
है जिसके नियमित इस्तेमाल से आप फिट रह सकते हैं. यह त्वचा के लिए वरदान है और
आजकल तकरीबन हर घर में पाया जाता है. इसे आप जेल के रूप में इस्तेमाल कर अपनी
स्किन को मॉइस्चराइज़ कर सकते हैं.
एलोवेरा के फाएदे
यह एक चमत्कारी औषधि है जो
स्वस्थ के लिए लाभकारी होने के साथ-साथ खूबसूरती को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाता है. एलोवेरा में विटामिन और मिनरल होते है और यह धूप में झुलसी स्किन, रूखी त्वचा, चेहरे
के दाग-धब्बे, झुरियां और कील मुहांसों को दूर करने में बहुत फायदेमंद है.
एंटी-इन्फ्लामेटरी गुणों के कारन यह कई तरह की स्किन प्रोब्लेम्ज़ से छुटकारा
दिलाता है.
यह एक बहुत अच्छा
मॉइस्चराइजर है और इसे ऑयली स्किन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा में
सनबर्न से रक्षा के गुण पाए जाते हैं और यह एंटी-ऑक्सीडेंट भी है जो त्वचा को
जल्दी हील करता है.
1. एलोवेरा और केला फेस पैक
इसके लिए चाहिए
केला
आधा चम्मच शहद
2 चम्मच एलोवेरा जेल
कैसे इस्तेमाल करें
केले को एक कटोरी में अच्छी
तरह मैश कर लें. अब इसमें शहद और एलोवेरा जेल मिला लें. अच्छी तरह मिलाकर सर्कुलर
मोशन में चेहरे पर मसाज करें. 20 मिनट रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
2 एलोवेरा और बेसन फेस पैक
इसके
लिए चाहिए
1 चम्मच एलोवेरा जेल
एक छोटा चम्मच दही
1 चम्मच बेसन
गुलाबजल
नींबू का रस
कैसे
इस्तेमाल करें
बेसन, दही, गुलाबजल
और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिला लें. अब इसमें नींबू का रस डालकर एक गाढ़ा पेस्ट
बना लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20-25 मिनट तक लगाकर छोड़ें. अब इसे धोएं.
यह फेस पैक सामान्य त्वचा के लिए बढ़िया है और इसके इस्तेमाल से आपको एक हफ्ते में
ही फर्क नज़र आयेगा.
3. एलोवेरा और हल्दी फेस
पैक
इसके
लिए चाहिए
1 चम्मच एलोवेरा जेल
2 चम्मच मलाई
आधा चम्मच शहद
थोसी सी हल्दी
कैसे
इस्तेमाल करें
शहद, मलाई और एलोवेरा जेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाएं.
इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएँ. 20 मिनट के बाद पानी से धो लें. यह फेस पैक
ड्राई स्किन के लिए बहुत अच्छा है और इसके इस्तेमाल से चेहरे का रंग भी निखर
जायेगा.
4. एलोवेरा और खीरा फेस पैक
इसके
लिए चाहिए
1 चम्मच एलोवेरा जेल
खीरे का रस
गुलाबजल
1 चम्मच मुल्तानी-मिट्टी
कैसे
इस्तेमाल करें
खीरा कदूकश कर लें और उसका
रस एलोवेरा जेल में मिलाएं. अब इसमें मुल्तानी-मिट्टी और थोड़ा सा गुलाबजल मिला
लें. इस पैक को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर पानी से धो लें. यह
संवेदनशील त्वचा के लिए बढ़िया पैक है और इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में कसाव
आयेगा और स्किन चमकदार भी हो जाती है.
5. एलोवेरा और नींबू फेस
पैक
इसके
लिए चाहिए
1 चम्मच एलोवेरा जेल
नींबू का रस
कैसे
इस्तेमाल करें
एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाएं और चेहरे और गर्दन पर लगाएँ. 20 मिनट के बाद पानी से धो
लें. इस आसान से फेस पैक को आप रोज़ इस्तेमाल कीजिए. यह फेस पैक स्किन टैनिंग को कम
करता है और इसे हर तरह की स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ ही दिनों में
आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा और एक अलग ही निखार आयेगा.
कॉफ़ी और से पाएँ खूबसूरत त्वचा..(Try these amazing Coffee and Aloe Vera face packs )
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
July 31, 2017
Rating:
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
July 31, 2017
Rating:


No comments: