डार्क अंडर आर्म्स कैसे ठीक करें .. How to get rid of dark underarms..

डार्क अंडर आर्म्स बहुत ख़राब लगते है ख़ासकर उस वक़्त जब स्लीवलेस ड्रेस पहनी हो. अंडर आर्म्स होने के का सबसे बड़ा कारण है शैव या हेयर रेमोविंग क्रीम का इस्तेमाल करना. चाहे आप कितना भी शावे कर लें या अंडर आर्म्स के बालों को हटाने वाली क्रीम यूज़ करें आप यह महसूस करेंगे की इनके इस्तेमाल से स्मूथ और क्लीन लुक नहीं आता. शेव करने से बाल बहुत जल्दी वापस आ जाते हैं जिसके कारण शेव बार-बार करना पड़ता है. शेविंग अगर लगातार की जाये तो कुछ ही दिनों में अंडर आर्म्स काली दिखने लगती हैं और बाल भी सख्त और मोटे हो जाते हैं.



क्रीम और शेविंग दोनों के इस्तेमाल से त्वचा को नुक्सान पहुँचता है इसलिए बाल हटाने के लिए वैक्सिंग करें. वैक्सिंग करने से बाल जड़ से निकलते हैं और यह डेड स्किन को भी हटाने में फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से अंडर आर्म्स स्मूथ और सॉफ्ट रहती हैं और नए बाल काफी समय बाद आते हैं. वैक्सिंग से बाल सख्त नहीं होते और पतले बाल आते हैं. इसलिए शेव या क्रीम का इस्तेमाल छोड़ वैक्सिंग से अंडर आर्म्स के बाल हटाइये आप खुद ही फर्क महसूस करेंगे.

कुछ ज़रूरी बातें:

अंडर आर्म्स काले पड़ जाने पर इन बातों का ख़ास ध्यान रखें.

अंडर आर्म्स की त्वचा काली और रूखी पड़ जाने पर  मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल दिन में दो बार करें. 

 डियोडरंट का इस्तेमाल न करें क्यूंकि अंडर आर्म्स काले पड़ जाने पर स्किन रूखी हो जाती है और डियोडरंट में केमिकल होते हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

 अंडर आर्म्स को किसी अच्छे स्क्रब से एक्स्फोलिएट करें. इसके इस्तेमाल से डेड स्किन निकल जाती है.


  घरेलू उपाय  

अगर अंडर आर्म्स काले पड़ गए है तो मेकअप से इन्हें छुपाया तो जा सकता है पर यह इसका पक्का इलाज नहीं है. यह कुछ घरेलू उपाय हैं जो आपको इस समस्या से राहत देंगे.

 एलोवेरा जेल
 एलोवेरा के इस्तेमाल से डार्क अंडर आर्म्स क्लीन हो जाते हैं. एलो वेरा में बहुत से गुण हैं यह स्किन को सॉफ्ट और सूथिंग इफ़ेक्ट देता है और टैनिंग को दूर करके त्वचा को नर्म और मुलायम बनाता है.

इसका इस्तेमाल कैसे करें

एलो वेरा की पत्ती को धो कर छील लें. अब इसके अंदर का जेल स्कूप कर लें. इस जेल को अंडर आर्म्स पर लगाएं और कुछ देर रहने दे. जब यह जेल सूख जाये तो इसे पानी से धो लें.

 आलू
आलू में विटामिन C होती है जो स्किन की रंगत को हल्का करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से अंडर आर्म्स का कालापन दूर किया जा सकता है.

इसका इस्तेमाल कैसे करें
आलू के स्लाइस कर लें और इसे अंडर आर्म्स पर लगाएं. आलू के रस को भी रूई से अंडर आर्म्स पर लगाया जा सकता है. जब यह सूख जाये तो पानी से धो लें.
इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा.

 नींबू का रस
नींबू त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. नींबू में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा के डेड स्किन को हटाता है और इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जिसके कारण  त्वचा का कालापन दूर हो जाता है. इसके लगातार इस्तेमाल से त्वचा में नयी चमक आ जाती है.

इसका इस्तेमाल कैसे करें

एक बाउल में नींबू का रस निकालें अब इसे रूई से अंडर आर्म्स पर लगाएं. 30 मिनट रहने दे फिर पानी से धो लें.

 बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा त्वचा के डेड सेल्स को दूर कर इसका कालापन हटाता है. यह एक बहुत अच्छा स्क्रब है जो स्किन को एक्स्फोलिएट करता है. घर पर आसानी से मिल जाने वाला बेकिंग सोडा टैनिंग हटाने में भी मदद करता है.

इसका इस्तेमाल कैसे करें

इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है. एक बाउल में दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें थोड़ा सा गुनगुना पानी डालें. पानी उतना डालें जिससे एक स्मूथ पेस्ट बन जाये. इस पेस्ट को अपने अंडर आर्म्स पर लगाएं और 15-20 मिनट रहने दें फिर पानी से धो लें.


 खीरे और बेसन पेस्ट
खीरे का इस्तेमाल त्वचा के लिए बहुत लाभदायक साबित होता है. यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और इसके नेचुरल स्किन लाइटनिंग गुण त्वचा की टैनिंग और कालेपन को दूर करती हैं. अंडर आर्म्स पर खीरे का रस लगाने से बहुत जल्दी फर्क दिखने लगता है और स्किन भी सॉफ्ट हो जाती है.

इसका इस्तेमाल कैसे करें

एक बाउल में खीरे का रस लें और इसमें आधा चम्मच बेसन, एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ी सी हल्दी मिला लें. इस पेस्ट को अंडर आर्म्स पर लगाएं और 30 मिनट रहने दें. सूखने पर पानी से धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं.

यह आसान नुस्ख़े अपनाकर आप अपने अंडर आर्म्स का कालापन हटा सकती हैं.

अपनी राये कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर कीजिए...
डार्क अंडर आर्म्स कैसे ठीक करें .. How to get rid of dark underarms.. डार्क अंडर आर्म्स कैसे ठीक करें .. How to get rid of dark underarms.. Reviewed by Sajna Savarnaa on June 21, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.