आजकल टीवी और मीडिया पर दिखाए जाने वाले इश्तेहार और फेयरनेस
क्रीम की भरमार के कारण सांवली स्किन टोन वाले इस ग़लतफहमी का शिकार हो जाते हैं की
उनकी स्किन टोन अच्छी नहीं है. डार्क स्किन टोन हो या फेयर दोनों ही अलग हैं और
खूबसूरत भी. अक्सर हीन भावना के कारण कई बार हम अपनी ही खूबसूरती नहीं देख पाते और
ख़ुद को कम आकर्षक महसूस करते हैं.
सांवली
त्वचा खूबसूरत है –
हम सब को इश्वर ने बहुत
प्रेम से बनाया है. हर कोई अलग और अद्वितीय है. कुछ लोग जो गोरे रंग को बेहतर
मानते है कई बार अपनी नासमझी के कारण सांवले रंग वालों को यह मानने पर मजबूर कर
देते हैं की वह कम खूबसूरत हैं. एक बार यह वेहम मन में घर कर जाये तो अलग-अलग
सौन्दर्य प्रोडक्ट्स ट्राई करने पर भी मन को संतुष्टि नहीं मिलती. यह ग़लत धारना
अपने मन से निकाल कर अपनी खूबसूरती को पहचानिये.
स्किन टोन चाहे कैसी भी हो
अगर आप अपने आप को ग्रूम करेंगे और अपनी देखभाल करेंगे तो अपने आत्मविश्वास में और
अपनी पर्सनालिटी में सुधार ला सकते हैं. जहाँ तक स्किन टोन का सवाल है फैशन और
मेकअप की दुनिया में जहाँ खूबसूरती को वाक्य में एहमियत दी जाती है क्यूंकि वो
उनका बिज़नस है वहां भी हर तरह के स्किन टोन को बराबर की एहमियत दी जाती है.
मेकअप टिप्स:
मेकअप आपकी कुदरती खूबसूरती को निखारता है. जब भी मेकअप करें
अपनी स्किन टोन को बदलने के लिए न करें बल्कि अपनी खूबसूरती की और निखारने के लिए
करें.
मॉइस्चराइजर
मेकअप करने से पहले यह
ज़रूरी है की स्किन स्वस्थ हो और स्किन की नमी हमेशा बरक़रार रहे. ऐसा करने से आप जब
भी मेकअप करेंगे वो अच्छे से ब्लेंड होता है और
नेचुरल भी दिखता है. हर रोज़ सुबह और रात में सोने से पहले क्लींजिंग, टोंनिंग और मॉइस्चराइजिंग करें.
फाउंडेशन
अपनी त्वचा के अनुसार
फाउंडेशन चुने. अगर आपकी स्कीन बहुत ड्राई है तो आप लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल
कर सकते हैं. अपनी स्किन टोन के अनुसार ही फाउंडेशन का चुनाव करें. आप एक शेड
हल्का फाउंडेशन भी चुन सकती हैं. बेहतर होगा अगर आप दो फाउंडेशन मिक्स करें. एक जो
आपकी स्किन टोन के अनुसार है और दूसरा जो एक शेड हल्का है. हलके शेड को आप माथे पर, नाक के ऊपर और चीक्स पर लगा कर इन भागों को
हाईलाइट कर सकती हैं और बाकि के चेहरे पर
दूसरा फाउंडेशन लगा सकती हैं. ध्यान रहे फाउंडेशन अच्छे से ब्लेंड होना चाहिए. फाउंडेशन के बारें में
ज़्यादा जानने के लिए यहाँ पढ़ें (सही फाउंडेशन कैसे चुने)
शेड: डार्क
स्किन टोन पर ऑरेंज, पीली टोन वाले, पीच और गहरे रंगों वाले शेड्स बहुत अच्छे लगते
हैं और इन शेड्स को लगाने से चेहरा ग्लो करता है.
कंसीलर
आँखों के आस-पास के भाग को अच्छे से कवर करना ज़रूरी है. अगर
आपकी आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो गए है या फिर चेहरे पर कोई दाग है तो कंसीलर
की मदद से इन्हें छुपाया जा सकता है.
डार्क सर्किल को नैचुरली ठीक करने के लिए यहाँ पढ़ें (डार्क सर्कल्स कैसे कम करें).
शेड: डार्क स्किन टोन के लिए ऑरेंज टोन वाले और रेड टोन वाले
कंसीलर अच्छे रहते हैं. सबसे पहले ऑरेंज या रेड शेड वाला कंसीलर लगाएं और अच्छे से
ब्लेंड करें फिर इसके ऊपर हलके रंग का कंसीलर लगाएँ. आप बेज कलर का इस्तेमाल कर
सकती हैं. यह अच्छा कवरेज देगा.
आँखों का मेकअप
आँखों का मेकअप बहुत एहम भूमिका निभाता है. सिर्फ आँखों का मेकअप चेंज करके आप अपना लुक चेंज कर सकते हैं.
शेड: डार्क स्किन टोन के लिए ब्राउन, कॉफ़ी
शेड, गोल्डन और शिम्मर लुक अच्छा लगता है. आप ब्रोंज शेड भी
इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मोकी लुक के लिए ग्रे और नेवी ब्लू शेड का इस्तेमाल किया
जाये तो बहुत ख़ूबसूरत दिखता है.
ब्लशर
ब्लुशर को आप चेहरे की कॉन्टुरिंग
की जाये तो यह नाचुरल लुक देता है. इसे बहुत ज़्यादा न ले कर बस थोड़ा सा लगाना
चाहिए.
शेड: पिंक और ऑरेंज शेड के ब्लुशर का इस्तेमाल करें. यह शेड
स्किन पर ग्लो लेकर आते हैं और चेहरा फ्रेश लगता है. डार्क स्किन टोन पर ब्राउन
शेड बहुत अच्छे दिखते हैं. ग्लामरस लुक के लिए ब्रोंज शेड का इस्तेमाल किया
जा सकता है.
लिपस्टिक
आखिर में बारी आती है लिपस्टिक की जो
आपके लुक को कम्पलीट करती है.
लिपस्टिक लगाते वक़्त यह ध्यान रहे की अगर
अपने आँखों का मेकअप हैवी किया है तो लिपस्टिक का शेड डार्क नहीं होना चाहिए.
खासकर जब आप स्मोकी आई मेकअप करते है उस वक़्त लिपस्टिक का शेड बहुत लाइट होना
चाहिए. ऐसा करने से आँखों का मेकअप उभर कर आता है.
शेड: डार्क
स्किन टोन पर गहरे रंग की लिपस्टिक बहुत सुंदर दिखती है. रेड, ब्राउन, पल्म, बरगंडी, वाइन, मजेंटा
यह कुछ शेड हैं जो बहुत ख़ूबसूरत लगते हैं.
मेकअप
करते वक़्त यह ध्यान रहे की चेहरे के साथ-साथ आप गर्दन पर भी फाउंडेशन लगाएं और अंत
में कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएँ.
सांवली स्किन के लिए मेकअप टिप्स... Makeup tips for dark complexion..
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
June 21, 2017
Rating:
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
June 21, 2017
Rating:

No comments: