यह लाल, भूरे
और गहरे भूरे रंग के स्पॉट्स जिन्हें फ्रेकल्स कहा जाता है आपके आत्मविश्वास को कम
करते हैं. गोरे रंग वालों को इसकी चिंता ज़्यादा रहती है क्यूंकि उनकी स्किन पर
फ्रेकल्स होने की सम्भावना ज़्यादा होती है. फ्रेकल्स ज़्यादातर नाक, चीक्स पर, बाजू
पर और शोल्डर पर आते हैं. यह मेलेनिन के बड़ने की वजह से होते हैं. झाइयाँ और
फ्रेकल्स ज़्यादा धूप में रहने से और हार्मोनल प्रॉब्लम के कारण होते हैं.
फ्रेकल्स और झाइयाँ हटाने के घरेलू इलाज
नींबू
नींबू की ब्लीचिंग प्रॉपर्टी और इस में मौजूद साइट्रिक एसिड झाइयों और फ्रेकल्स को फेड करता है.
झाइयाँ पर नींबू रगड़ने से
यह कम हो जाती हैं. अगर नींबू में थोड़ी सी फिटकरी (alum
salt) डाल कर फ्रेकल्स पर रब किया जाये तो यह हलके हो
जाते हैं और रंग भी लाइट हो जाता है.
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच शहद
थोड़ा सा नमक
इन सब को मिलाकर पेस्ट बना
लें. चेहरे पर लगाएँ और 15 मिनट बाद पानी से धो लें.
पपीता
पपीते में मौजूद पपीन
एंजाइम स्किन को एक्सफ़ोलिएट करता है जिससे त्वचा नयी कोशिकाओं का उत्पादन कर सकती
है और चेहरा फ्रेश दिखता है. इस एंजाइम में फ्रेकल्स मिटने के गुण होते हैं.
● पपीते
को मैश कर लें और फ्रेकल्स पर लगाएँ. 10 मिनट लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से धो
लें.
● अगर स्किन ड्राई है तो पपीते में गुलाबजल, चन्दन पाउडर, हल्दी
पाउडर डालकर मिला लें. 10 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी
से धो लें.
● हरे
पपीते को मिक्सी में ब्लेंड कर लें. जब पेस्ट बन जाये तो इसमें नींबू का रस मिला
कर फ्रेकल्स पर लगाएँ. 15 मिनट बाद पानी से धो लें.
खीरा
खीरा स्किन के लिए बहुत लाभदायक
है. यह आश्चर्यजनक रूप से चेहरे में नयी चमक और फ्रेशनेस लाता है. इसमें ब्लीचिंग
प्रॉपर्टी होती हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करती है. इसके इस्तेमाल
से स्किन डैमेज ठीक होता है और यह स्किन को पोषण दे के रंगत निखारता है.
● खीरे
को कदुकश कर लें अब किसी मलमल के कपड़े का इस्तेमाल कर इसका रस निकाल लें.
इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएँ.
15
मिनट बाद धो लें.
● खीरे
के बीज का तेल लगाने से क्रेक्ल्स ठीक होते हैं.
केला
केला फ्रेकल्स मिटाने के
लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें कई विटामिन और मिनरल हैं और इसके इन सभी लाभकारी पोषक
तत्वों के इलावा इसमें कुछ सैलिसिलिक एसिड भी हैं. यह एसिड त्वचा की एपिडर्मल
परतों को शेड करता है जिसकी मदद से डेड स्किन हटती है.
● केले
को मैश करें और इसमें 2 चम्मच गुलाब जल और कुछ बूंदे ग्लिसरीन मिलाएं. इसे चेहरे
पर लगाएँ और सूखने दें. पानी से धो लें.
● पुदीना
और केला मास्क फ्रेकल्स को कम करने में लाभदायक है. पुदीने में एंटी ऑक्सीडेंट
विटामिन A और C के गुण होते हैं. इसमें मौजूद विटामिन बी और
फोलेट रंगत निखारते है और फ्रेकल्स को कम करता है. एक केला मैश करें और उस
में 2 चम्मच पुदीना पेस्ट मिलाएं. इस मास्क को फ्रेकल्स पर लगाएँ.
कुछ समय बाद यह मास्क केले की वजह से पिघलना शुरू होगा. जब यह
पिघलने लगे तो पानी से धो लें.
बैंगन
यह आश्चर्य की बात है लेकिन
हाँ, बैंगन फ्रेकल्स और भूरे रंग
के धब्बे को दूर कर सकते हैं. बैंगन में विटामिन, मिनरल
और एंटी ऑक्सीडेंट के गुण होते हैं. बैंगन फ्रेकल्स को हल्का करने में मदद करता
है. आप 7 दिनों में ही असर देख पाएंगे.
● बैंगन
का स्लाइस लें और फ्रेकल्स पर सर्कुलर मोशन में लगाएँ. ध्यान रहे बैगन ड्राई न हो पर
थोड़ा नम हो. ऐसा 5 मिनट तक करें. 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो
लें.
बादाम का तेल
बादाम का तेल में असंतृप्त
फैटी एसिड, विटामिन ई, बी 2, बी 6, पीपी, खनिज
और फाइटोस्टोरोल होते हैं. यह न केवल दाग़ों को दूर करते हैं बल्कि झुर्रियों से
आपकी त्वचा की रक्षा भी करते हैं. बादाम के तेल में मौजूद विटामिन ई हानिकारक
पराबैंगनी सूरज की किरणों से त्वचा की सुरक्षा करने में मदद करता है.
● बादाम
तेल को हल्का गरम कर लें और रात को सोने से पहले इस वार्म बादाम आयल से चेहरे
पर जहाँ फ्रेकल्स है 15 मिनट मसाज करें. ऐसा 2 हफ्ते लगातार करने से
लाभ होगा.
चना दाल
2 चम्मच चना दाल को आधा कप
ढूध में रात भर भिगो दें. अगली सुबह ब्लेंड कर के पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में
थोड़ा सी हल्दी और नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाएँ. जब यह मास्क सूख जाये तो
गुनगुने पानी से धो लें.
जायफल
जायफल को पीस कर पाउडर बना
लें. अब मलमल के कपड़े से छान ले. इस पाउडर में ढूध मिला कर पेस्ट बना लें. इस
पेस्ट को दिन में 3 बार लगाएँ. ऐसा कुछ दिन करने से फ्र्कल्स और झाइयाँ साफ़ हो
जाएँगी.
ऑरेंज जूस
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
में 3 चम्मच ऑरेंज जूस मिलाकर चेहरे पर लगाएँ. 20 मिनट बाद पानी से धो लें. यह
ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे और फ्रेकल्स
मिट जाते हैं.
तुलसी
तुलसी के पत्तों को ग्राइंड
करें. इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएँ और कुछ देर
बाद पानी से धो लें.
झाइयों और फ्रेकल्स का घरेलो इलाज... Cure Freckles naturally... Home remedies..
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
June 21, 2017
Rating:
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
June 21, 2017
Rating:

No comments: