बाल झड़ने की समस्या से परेशान होकर अपना दिल न दुखाएं, क्यूंकि आप इसका
इलाज घर पर ही कर सकते हैं. वैसे तो कुछ बालों का झाड़ना नार्मल बात हैं इसलिए
घबराये नहीं पुराने बाल झड़ेंगे तो नए बाल आएंगे. अगर ज़्यादा हेयर फॉल हो तो इसके कई
कारन होते हैं जैसे मौसम का बदलना, बालों को बहुत ज़्यादा स्टाइल करने से भी बाल झड़ते हैं, खाने में प्रोटीन
की कमी होना, थाइरोइड प्रॉब्लम और बहुत ज़्यादा स्ट्रेस लेने से बाल झड़ते हैं.
कारन चाहे जो भी हो आप कुछ घरेलू इलाज कर अपने
बालों को ख़ूबसूरत और सेहतमंद बना सकते हैं.
यह कुछ हेयर मास्क हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.
यह हेयर मास्क आपके बालों को चमकीला और मुलायम बनता है.
इसके लिए आपको चाहिए
2 चम्मच दही.
1 केला
1 चम्मच शहद
2 चम्मच बादाम का तेल.
केला स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करता है और बालों को मुलायम
बनाने साथ-साथ बालों की जड़ों को मज़बूत करता है. दही एक नेचुरल कंडीशनर है और बालों
की कुदरती खूबसूरती को निखरता है. शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता और बादाम का तेल टूटते बालों में नयी जान डाल
देता है.
सबसे पहले केले को मैश करें अब इसमें शहद, दही और बादाम के
तेल को डालें और मिक्सी में मिक्स करें. जब एक अच्छा पेस्ट बन जाये तो इसे गीले
बालों में लगाएँ. बाल बहुत गीले नहीं होने चाहिए, आप बालों को तौलिय से थोड़ा सुखा लें. अब
इस मास्क को एक घंटे के लिए बालों में रहने दे और शावर कैप ज़रूर पहने. अब शैम्पू
और कंडीशनर से बाल धो लें. इसे आपके बाल बहुत मुलायम और चमकीले हो जायेंगे.
यह हेयर मास्क आपको डैंड्रफ और हेयर फॉल से छुटकारा देगा
इसके लिए आपको चाहिए
2 बड़े चम्मच मेथी दाना
थोड़ा नारियल तेल नारियल तेल
मेथी दाना में मोइस्चर और प्रोटीन होता है जो बालों के लिए
बहुत फायेदेमंद हैं. इसे बाल मज़बूत होते है और झड़ना बंद हो जाते हैं. नारियल तेल
में बहुत से गुण है जिससे बाल लम्बे, घने और सुन्दर हो जाते हैं.
मेथी दाने को पानी में भिगो दें और रात भर भीगे रहने दें. अगली सुबह आप
देखेंगे की मेथी दाना सॉफ्ट हो गया है अब इसे मिक्सी में ग्राइंड कर लें. जब
पेस्ट बन जाये तो इसमें थोड़ा नारियल तेल मिला कर अपने स्कैल्प और बालों पर लगा
लें. शावर कैप से कवर करें और एक घंटा रहने दें. बालों को अच्छे से शैम्पू और
कंडीशनर से धो लें. यह ड्राई स्कैल्प की समस्या से आपको निजाद देगा और रूसी भी
नहीं होगी.
यह हेयर मास्क बालों को स्ट्रैट और मुलायम बनता है.
इसके लिए आपको चाहिए
1 पैकेट कोकोनट मिल्क
1 नींबू
कोकोनट मिल्क में आयरन, कैल्शियम और ऐसे विटामिन होते हैं जो
बालों को पोषण देते हैं और इससे बाल लम्बे और सेहतमंद हो जाते हैं. नींबू का रस
बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है और बालों की रूसी दूर करता है.
कोकोनट मिल्क को एक बर्तन
में निकल लें. अब इसमें एक नींबू का रस मिला कर रात भर फ्रिज में रहने दें. अगली
सुबह इस मास्क को स्कैल्प और अपने बालों में लगा लें. बालों को शावर कैप से कवर
करें और 45 मिनट बाद शैम्पू और कंडीशनर से धो लें. आप
देखेंगे की आपके बाल पहले से स्ट्रैट और मुलायम हो गए हैं.
घर पर L’OREAL हेयर स्पा कैसे करें
क्या आपके बाल केमिकल
ट्रीटमेंट और रेबोंडिंग से कमज़ोर और रूखे हो गए हैं? तो
फिर आपको अपने बालों को थोड़ा आराम देना चाहिए और घर पर ही हेयर स्पा करना चाहिए.
केमिकल ट्रीटमेंट करने के बाद बालों को ख़ास देखभाल की ज़रुरत होती है. रेबोंडिंग और
बालों को रोज़-रोज़ स्टाइल करने से बाल अच्छे तो दिखते हैं पर कुछ ही दिनों में
टूटने और झड़ने भी लगते हैं. ऐसे में बालों की देखभाल को नज़रंदाज़ नहीं करना चाहिए.
बालों को समय पर ट्रिम ज़रूर करवाएं और दो मुहे बाल हों तो तुरंत ही काट दें. बालों
को हफ्ते में 3 बार वाश करें. अपने बालों के प्रकार के अनुसार शैम्पू और कंडीशनर चुनें.
बालों के लिए हेयर स्पा
बहुत ज़रूरी है यह रूखे, बेजान और टूटते बालों को
नया जीवन देता है. पर हर बार सैलून में जाना और हजारों रूपए खर्चना मुमकिन नहीं. L’OREAL हेयर स्पा आप घर पर बहुत आसानी से कर सकते हैं.
जब मैंने इसे इस्तेमाल किया तो मुझे लगा अब मुझे सैलून में जा कर हेयर स्पा करवानी
की ज़रुरत नहीं है क्यूंकि सैलून वाले हेयर स्पा जैसा असर घर पर ही मिल सकता है.
इसके इस्तेमाल के बाद मेरे बालों में बहुत अच्छी खुसबू आती है.
इसके लिए आपको चाहिए L’OREAL हेयर स्पा क्रीम और स्कैल्प कंसन्ट्रेट .
इसे
इस्तेमाल कैसे करना है.
यह एक बड़े और मज़बूत टब में
आता है और आप आसानी से इसमें से क्रीम निकाल सकते हैं.
◾सबसे पहले क्रीम लें और
स्कैल्प कंसन्ट्रेट इसमें मिक्स करें.
◾अपने बालों को शैम्पू करने
के बाद टॉवल से सुखा लें.
◾अब इस क्रीम को अपने बालों
पर और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएँ और कुछ देर हलके हाथ से मसाज करें.
◾बालों को स्टीम करें या
तौलिए को गरम पानी में भिगोकर निचोड़ लें फिर अपने बालों पर लपेट ले और 10 मिनट के
लिए रहने दें.
◾अब पानी से धो लें.
इसका इस्तेमाल महीने में एक
बार ज़रूर करें. यह बालों को ख़ूबसूरत बनाने के साथ-साथ बालों में खोई नमी और चमक को
वापिस लाता है.
यह मार्केट में आसानी से
मिल जाता है.
आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी
खरीद सकते हैं.
घर पर हेयर मास्क बनाएँ...(How to make hair mask at home... L’OREAL हेयर स्पा घर पर कैसे करें )
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
July 30, 2017
Rating:
Reviewed by Sajna Savarnaa
on
July 30, 2017
Rating:

No comments: