कलर किये हुए बालों की देखभाल और मेन्टेन कैसे करें... TIPS for Color treated Hair


कलर किये हुए बालों को ख़ास देखभाल की ज़रुरत होती है. चाहे बालों को ब्लोंड, ब्रुनेट, रेड, ब्लू या फिर पिंक कलर करें अगर आप चाहते है की कलर लम्बे समय तक टिके तो बालों को ख़ास केयर की आवश्यकता है. कैसा लगता है जब हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी कुछ ही हफ़्तों में हेयर कलर फेड हो जाता है.

हेयर कलर को फेड होने से बचाने के लिए यह कुछ टिप्स हैं..  

 3 दिन तक इंतज़ार करें.
बाल रंग करते समय, cuticle परत खुल जाती है, जिससे रंग आसानी से हेयर शाफ्ट में जा पता है. जब आप हेयर कलर करवाने के तुरंत बाद अपने बाल धो लेंगे तो cuticle लेयर खुली होने के कारण हेयर कलर भी वाश हो जाता है. cuticle लेयर को पूरी तरह से बंद होने में 72 hours लगते हैं. हेयर कलर करने के बाद शैम्पू 3 दिन के बाद करें इससे कलर बालों में अच्छे से समा जाता है और ज़्यादा दिनों तक फ्रेश रहता है.

 ज़्यादा गरम पानी अवॉयड करें
कलरड बालों को बहुत ज़्यादा गरम पानी से नहीं धोना चाहिए. पानी अगर बहुत ज़्यादा गरम हो तो हेयर cuticle ओपन हो जाते हैं जिसकी वजह से हेयर कलर फीका पड़ जाता है. जब भी शैम्पू करें गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और कंडीशनर को वाश करते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. गुनगुने पानी से शैम्पू करने से बाल अच्छे से क्लीन हो जाते है और ठंडे पानी से बालों में कंडीशनर का मॉइस्चर और हेयर cuticle सील होता है जो हेयर कलर को लम्बे समय तक टिकने में मदद करता है.

 सल्फेट फ्री शैम्पू और कंडीशनर इस्तेमाल करें.
सोडियम लौरेथ सल्फेट, एनीऑनिक डिटर्जेंट का एक प्रकार है जो कई व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों में पाया जाता है. इसका उपयोग शैंपू और कंडीशनर में फोमिंग इफेक्ट बनाने के लिए किया जाता है. सल्फेट का उपयोग करने से बालों की प्राकृतिक नमी और तेल निकल सकता है जिसके कारण हेयर कलर जल्दी फेड हो जाता है.
बालों का रंग बरक़रार रखने के लिए सल्फेट से मुक्त शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करने का प्रयास करें.
L’oreal सभी बालों के प्रकार के लिए बहुत अच्छा विकल्प हैं, बाल चाहे घुंघराले, सीधे या पतले हों, सभी के लिए एक सल्फेट से मुक्त शैम्पू और कंडीशनर एक अच्छा विकल्प है ()

 बालों को हर रोज़ वाश न करें
हर रोज़ हेयर वाश करने से बालों के नेचुरल ऑयल्स कम हो जाते है. नेचुरल आयल हमारे बालों को नमी प्रदान करता है और इसके कारण हेयर कलर भी फ्रेश दिखता है. हेयर कलर को फेड होने से बचाने के लिए हर रोज़ बाल न धोएं. हर बार हेयर वाश करते समय थोड़ा सा हेयर कलर भी वाश होता है. बालों हो हर 2 दिन में यां हफ्ते में 3 बार ही वाश करें ताकि हेयर कलर ज़्यादा समय तक टिका रहे.

 ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें
जिस दिन आप बाल नहीं धो रहे उन दिनों में आप कलर सेफ ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस शैम्पू को यूज़ करने से बाल साफ़ सुथरे और फ्रेश लगते हैं. आप चाहें तो कलर टिंटेड ड्राई शैम्पू का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस शैम्पू का इस्तेमाल करने पर आपको जल्दी सैलून में जा कर हेयर कलर नहीं करवाना पड़ेगा.

 लीव इन कंडीशनर
बालों पर कलर और केमिकल यूज़ करने के बाद इन्हें ज़्यादा नमी और पोषण की आवश्यकता होती है. सूर्य की हानिकारक किरने बालों को डैमेज करती हैं इसलिए इन्हें प्रोटेक्ट करना बहुत ज़रूरी है. लीव इन कंडीशनर की मदद से बाल स्मूद रहते है और यह नमी बरक़रार रखने में भी मदद करता है. ऐसा लीव इन कंडीशनर चुने जो बालों को UV प्रोटेक्शन दे ताकि हेयर कलर जल्दी फीका न पड़े. 

 हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे
हीट बालों के रंग और हाइड्रेशन को कम करती है और बालों को क्षति पहुंचाती है. बालों को स्टाइल करने के लिए हॉट टूल्स का उपयोग करते समय, हीट protectant स्प्रे का इस्तेमाल करें. हीट protectant स्प्रे बालों के अंदर से नमी के नुकसान को कम करने बालों को स्मूथ करने और बालों की नमी बरक़रार रखता है, जो बालों के रंग को बनाए रखने में मदद करता है.

 हेयर कलर के लिए बालों को तैयार करें.
हेयर कलर करवाने से एक दिन पहले बालों को clarifying शैम्पू से वाश करें. इस शैम्पू के इस्तेमाल से नेचुरल ऑयल्स क्लीन हो जाते हैं और हेयर कलर बालों में अच्छे से समा जाता है. यह clarifying शैम्पू काफी अच्छा है आप इसे ट्राई कर सकते है. ()

 क्लोरीन
क्लोरीन एक रासायनिक ब्लीचिंग एजेंट है जो पूल को साफ करता है और निश्चित रूप से बालों का रंग फेड कर देगा. यह ब्लोंड हेयर कलर को थोड़ा हरा शेड देता है और डार्क हेयर कलर फीके लगने लगते हैं. बाल रूखे हो जाते है और बालों में चमक भी नहीं रहती. इसलिए जब भी आप स्विमिंग करने जाएं स्विमिंग कैप ज़रूर पहने.


 ट्रिम करें

दो मुहें बालों की वजह से भी हेयर कलर जल्दी फेड होता है. बालों को हर 6-8 हफ़्तों में ट्रिम करें. ऐसा करने से हेयर कलर फ्रेश लगता है.


झाइयों और फ्रेकल्स का घरेलो इलाज... Cure Freckles naturally... Home remedies..


यह लाल, भूरे और गहरे भूरे रंग के स्पॉट्स जिन्हें फ्रेकल्स कहा जाता है आपके  आत्मविश्वास को कम करते हैं. गोरे रंग वालों को इसकी चिंता ज़्यादा रहती है क्यूंकि उनकी स्किन पर फ्रेकल्स होने की सम्भावना ज़्यादा होती है. फ्रेकल्स ज़्यादातर नाक, चीक्स पर, बाजू पर और शोल्डर पर आते हैं. यह मेलेनिन के बड़ने की वजह से होते हैं. झाइयाँ और फ्रेकल्स ज़्यादा धूप में रहने से और हार्मोनल प्रॉब्लम के कारण होते हैं.
कलर किये हुए बालों की देखभाल और मेन्टेन कैसे करें... TIPS for Color treated Hair कलर किये हुए बालों की देखभाल और मेन्टेन कैसे करें... TIPS for Color treated Hair Reviewed by Sajna Savarnaa on June 20, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.